*अधिवक्ता संघ की समर्थन में आगे आई खरसिया शिवसेना इकाई,शिवसेना के पदाधिकारियों ने कहा भ्र्ष्टाचार के इस लड़ाई में हम अधिवक्ता संघ और हर आम नागरिक के साथ खड़े है!*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अधिवक्ता संघ की समर्थन में आगे आई खरसिया शिवसेना इकाई
खरसिया-
आज जिला रायगढ़ स्तरीय अधिवक्त संघ एवं खरसिया ब्लॉक इकाई अधिवक्त संघ द्वारा भ्रष्टचार के खिलाफ आज पैदल रैली का आयोजन किया था जिसमे खरसिया शिवसेना इकाई द्वारा उनका स्वागत के लिए अग्रसेन भवन के पास कार्यक्रम रखा गया था !जैसे ही अग्रसेन भवन के पास पहुची शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला पहनाकर एवं पानी पाउच जूस पिलाकर उनका पुरजोर समर्थन किया एवं रैली में शामिल होकर उनका सहयोग बढ़ाया !
खरसिया शिवसेना अध्यक्ष ने आगे कहा की हम अधिवक्त संघ की इस लड़ाई में हमेशा उसके साथ खड़े है और आगे भी उनका साथ देंगे
समर्थन करने पहुचे शिवसेना के कार्यकर्ता गढ़ यशवंत निषाद (जिला सह सचिव)
पिंटू यादव (विधानसभा अध्यक्ष ) प्रशांत दीवान (नगर सचिव ) नरेंद बरेठ ग्रामीर अध्यक्ष (मदनपुर) कृष्णा यादव ग्रामीर अध्यक्ष (थुसेकेला ) जय यादव ,राम राठौर ,गौरव राठौर,अरुण सारथी आदि शिवसैनिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
शिवसेना के द्वारा अधिवक्ताओं के लिए अलग अलग स्थानों में पानी,कोल्ड्रिंक, और जूस की व्यवस्थाएं की गई थी,जिससे पैदल मार्च पर विरोध रैली में चलने वाले अधिवक्ताओं का गला तर हुआ और वे जिसकी सराहना समस्त अधिवक्ताओं ने किया और शिवसेना का आभार भी जताया।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space