*📕भ्रष्टाचार के विरोध में लड़ाई लड़ रहे सह अधिवक्ताओं के साथ मुखर हुए वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेन्द्र किशोर वैष्णव अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू करने की आवश्यकता….📕*
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*📕भ्रष्टाचार के विरोध में लड़ाई लड़ रहे सह अधिवक्ताओं के साथ मुखर हुए वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेन्द्र किशोर वैष्णव अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू करने की आवश्यकता है📕*
*📕कांग्रेसी नेता अभय महंती ने कहा शासन प्रशासन से अधिवक्ता बंधुओ के लिए न्याय की मांग करता हूँ*
*📕भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते आये हैं हम और जो भी आज भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे है सदैव उनके साथ है-आरती वैष्णव*
*रायगढ़ – पर्दाफाश डेस्क*
*बीते दिनों तहसीदार से हुए विवाद मामले में जिले भर से अधिवक्ता संघ द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज लगातार बुलंद किया जा रहा है,खरसिया तहसील में भी रायगढ़ की घटना के विरोध में और तहसील में हो रहे भ्र्ष्टाचार के विरुद्ध अधिवक्ता संघ द्वारा लगातार भ्र्ष्टाचार के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी है।*
*📕आज धरना स्थल पर कांग्रेस नेता अभय महंती द्वारा अधिवक्ताओं का समर्थन करते हुए भ्र्ष्टाचार में संलिप्त अधिकारियों पर समय रहते लगाम लगाने और इस आंदोलन को अपना पूर्ण समर्थन देने की बात कही,अभय महंती ने कहा न्याय दिलाने वाले ही आज न्याय के लिए धरने पर बैठे हैं यह बेहद चिंतनीय है।*

*📱वरिष्ठ व अनुभवी अधिवक्ता भूपेन्द्र किशोर वैष्णव जी ने आज खरसिया तहसील पहुचकर भ्र्ष्टाचार के खिलाफ बुद्धिजीवी वर्ग की इस लड़ाई की सराहना की गई उन्होंने बताया कि लोग न्याय पाने के लिए अपनी सारी संपत्ति को दांव में लगा देते हैं लेकिन आज फिर भी उन्हें सुलभ न्याय मिलना मुश्किल हो रहा है,लोग लड़ते लड़ते मर रहें है परन्तु उन्हें न्याय नही मिलता है,श्री वैष्णव जी ने अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को कागज़ों से धरातल तक लाने की बात कही अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू करने की मांग रखी,शासन प्रशासन से अधिवक्ताओ की मांग को जल्द पूरा करने की मांग भूपेन्द्र किशोर वैष्णव जी ने की है।*

*📕सामाजिक कार्यकर्ता व पत्रकार श्रीमती आरती वैष्णव ने भी भ्र्ष्टाचार के खिलाफ इस लड़ाई में निरंतर मुखर होने और हर सम्भव सहयोग की बात कही,साथ ही उन्होंने कहा कि भ्र्ष्टाचार की लड़ाई को हमे बहुत पहले प्रारम्भ करना था लेकिन कारण के बिना कोई कार्य नही होता है लड़ाई मे निरंतर सहयोग की बात पत्रकार आरती वैष्णव ने कही उन्होंने कहा यह लड़ाई हम 15 वर्ष से लड़ रहे है आगे भी लड़ते रहेंगे।*
*वही वरिष्ठ कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार लतीफ अहमद जी ने सभी अधिवक्ताओ के समर्थन में भृष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सदैव सहयोग प्रदान करने की बात कही, शासन से अधिवक्ताओ के मांग को पूरा करने की अपील भी किया गया।खरसिया तहसील में धरने पर बैठे अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार के विरोध में खूब नारे बाजी किये भ्र्ष्टाचार स्वरूप में एक पुतला लगाकर उसकी खातिरदारी धरना स्थल में जूतों से की जा रही है।सस्ता सुलभ सुगम न्याय सबको मिले इसी उद्देश्य से इस धरना आंदोलन की शुरुवात हुई और पुरी उम्मीद है अपने अंजाम मंजिल तक ये आंदोलन निश्चित रूप से पहुँचेगी।*

|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space





