निर्धन परिवार के बच्चों के सिर से उठा पिता का साया..सुध लेने वाला कोई नही…

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिल्हा-: गरीब परिवार के बच्चों के सिर से उठा पालक पिता का साया
4 दिन से नहीं ली किसी ने सुध अवगत हो कि ग्राम पंचायत निपानिया उच्च भट्टी जोकि बिल्हा जनपद पंचायत के अंतर्गत आता है जिसमें एक भाई दृष्टिबाधित तथा दो बहन जिनमें से एक दृष्टि बाधित और एक मूक-बधिर है इन के पालन पोषण करने वाले पिता जी का 4 दिन पहले देहांत हो गया है अब इनके सर से पिता का साया छूट गया है। अब इनका सुध लेने वाला कोई नहीं है 4 दिन से पूरा परिवार की हालत खराब है ऐसे में कोई महानुभाव समाज के कोई कर्ता-धर्ता या कुछ समाजसेवी आगे बढ़कर क्या इनकी मदद करता है मदद करता हैतो बड़ी बात होगी अब देखने वाली बात यह है कि कौन से समाजसेवी और कौन से राजनीतिक दल के लोग इनकी पुक्ष परख करते हैं या इनसे मिलकर किसी तरह का शासन प्रशासन से मदद की गुहार करती है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space