सरकंडा पुलिस की बड़ी कार्यवाही….अवैध शराब बेचने वालों पर अभियान चलाकर बड़ी कार्यवाही। ◆11 आरोपिओ पर कार्यवाही जिसमे 07 महिला 04 पुरुष आरोपी।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
◆अवैध शराब बेचने वालों पर अभियान चलाकर बड़ी कार्यवाही।
◆11 आरोपिओ पर कार्यवाही जिसमे 07 महिला 04 पुरुष आरोपी।
◆500 से अधिक देशी शराब जिसकी मात्रा
90 लीटर से अधिक विधिवत जप्त।
◆शासकीय शराब दुकान बंद होते ही ये महिलाये आरोपी देर रात तक अपने घऱ के सामने घूमती रहती थीं।
◆महिला होने व सामान्य दिनों में रात्रि में महिलाओ पर कार्यवाही से पुलिस को कार्यवाही में कठिनाई होती थीं।◆गणतंत्र दिवस की सुबह से योजना बनाकर अधिक बल के साथ रेड करने पर मिली सफलता।
◆छत में भी छिपाकर रखा गया था अवैध शराब
◆छिपाये शराब की बरामदगी में पुलिस को कड़ी मस्सकत करनी पड़ी।
◆सरकंडा थाना की महिला विवेचक व महिला आरक्षक ने भी सक्रियता से कार्यवाही में सहभागिता निभाई।
◆आरोपी महिलाये अपने कपडे, शरीर में छिपाकर देशी शराब को बिक्री करती थी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space