* रायगढ़- वर्षों से अस्तित्व खो रहे भुजबधान तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिये हुआ भूमि पूजन ….*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
वर्षों से अस्तित्व खो रहे भुजबधान तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिये हुआ भूमि पूजन ….
वार्ड वासियों ने प्रस्तावित कार्य व स्वीकृत राशि सार्वजनिक करने व इस सम्बन्ध मे बोर्ड लगाने हेतु विधायक व महापौर को सौंपा ज्ञापन…..
भुजबधान तालाब के सीमाकंन व वर्तमान शेष क्षेत्रफल के सम्बन्ध मे भी कराया ध्यान आकृष्ट…..
रायगढ़ नगर पालिक निगम क्षेत्र के अन्तर्गत बैकुण्ठपुर राममन्दिर के पास स्थित तालाब भुजबधान तालाब शहर के पुराने तालाबों मे से एक है जिसका अस्तित्व लगभग समाप्त हो चुका था लेकिन मोहल्ले वासियों की मांग व वर्तमान महापौर श्रीमती जानकी काटजू जी के प्रयास से आज इस तालाब के जीर्णोद्दार व सौन्दर्यीकरण हेतु पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक , महापौर श्रीमती जानकी काटजू, पार्षद- श्री सुभाष पाण्डेय, श्री अनुपमा शाखा यादव, श्री विकास ठेठवार, पूर्व पार्षद श्री शाखा यादव, दीपक पाण्डेय सहित शहर व मोहल्ले के सम्मानीय नागरिक, महिला व युवा शामिल हुये तथा विधि विधान से भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ।
ज्ञात हो कि भुजबधान तालाब का अस्तित्व लगभग समाप्त होने को था तथा मोहल्ले वासियों की हमेशा से इस तालाब के सौन्दर्यीकरण की मांग रही थी ।
आज इस अवसर पर मोहल्ले वासियों ने महापौर व क्षेत्र के पार्षदों का आभार प्रकट करते हुये स्थानीय मोहल्ले वासियों ने विधायक व महापौर को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि वर्तमान मे तालाब मे क्या क्या कार्य प्रस्तावित है तथा स्वीकृत राशि आदि की जानकारी सार्वजनिक करने के सम्बन्ध मे एक बोर्ड लगाया जाये ताकि स्थानीय मोहल्ले वासियों को भी पूरी जानकारी मिल सके साथ ही इस तालाब के सीमांकन हेतु भी कई बार मौखिक व लिखित आवेदन दिया गया है परन्तु कोई कार्यवाही नही हुआ है। अतः रिकार्ड के अनुसार तालाब का क्षेत्रफल पूर्व मे कितना था तथा वर्तमान मे मौका निरीक्षण कर कितना शेष रह गया है इस सम्बन्ध मे भी जानकारी सार्वजनिक की जाये ताकि भविष्य मे कब्जा न हो पाये व तालाब का अस्तित्व बना रहे। इस सम्बन्ध मे ध्यान आकृष्ट कराते हुये ज्ञापन सौंपा और माँग की।
इस अवसर पर मोहल्ले वासियों ने विधायक व महापौर को बधाई भी दिया और आभार भी प्रकर किया। वैसे तो भुज बधान तालाब वार्ड नं 14, 16 व 2 के लिये चुनावी मुद्दा भी बनता आया है तथा मोहल्ले वासियों की इस तालाब के जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण की मांग भी रही है वहीं मोहल्ले वासियों का कहना है कि पूर्व मे भी कई बार इस तालाब के नाम पर राशि स्वीकृत हुआ है किन्तु कभी भी सन्तोष जनक कार्य नही हुआ है ।
अब देखना यह है कि भुज बधान तालाब के कायाकल्प मे किस तरह का परिवर्तन होता है किन्तु सभी का करना है कि तालाबों का संरक्षण हो व अस्तित्व बना रहे।
लक्ष्मी कान्त दुबे की खबर
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space