डकार गए एसपी सहाब 50 लाख रुपये मुंगेली sp डी ऑर आँचला को विभाग द्वारा नोटिश जारी ,,,, मंदिर निर्माण के लिए वसूल किया गया था चंदा… मंदिर निर्माण न होने से लगा आस्था को ठेस तब हुई शिकायत

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
डकार गए एसपी सहाब 50 लाख रुपये मुंगेली sp डी ऑर आँचला को विभाग द्वारा नोटिश जारी ,,,,
मंदिर निर्माण के लिए वसूल किया गया था चंदा… मंदिर निर्माण न होने से लगा आस्था को ठेस तब हुई शिकायत
मुंगेली – बता दे कि इन दिनों पुलिस विभाग द्वारा जारी किया गया एक नोटिश हैं जो लगातार वायरल हो रहा है, कार्यालय सेनानी 12वी भा/र वाहिनी चसबल रामनुजगन बलरामपुर छत्तीसगढ़ के नोटिश में यह स्पष्ट लेख किया गया है कि 12वी वाहनी सेनानी द्वारा कर्मचारियों से दबाव पूर्वक 1000 से 500 रुपय चंदा किया गया है, जो गलत है पूर्व सेनानी श्री डी आर आचला द्वारा पूरे अधिकारी व कर्मचारी से तीन बार मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा लिया गया लेकिन अभी तक मंदिर निर्माण नही किया गया है , पूर्व सेनानी द्वारा 50 लाख रुपए का चंदा जमा किया गया किंतु मंदिर का निर्माण नही हो पाया है, चंदा के पैसे से सेनानी द्वारा अपने घर का निर्माण कार्य करा लिया गया है, सेनानी द्वारा चंदा का पैसा वापस किया जाए,ए समवाय के कम्पनी कमांडर द्वारा पूरे अधिकारी/कर्मचारियों से दबावपूर्वक मंदिर के नाम पर1 हजार से 500 रुपय चंदा वसुली किया गया है, उक्त रकम को वापस दिलाने छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक को शिकायत किया गया है, बता दे कि डी आर आँचला अभी वर्तमान में मुंगेली जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं, अब देखने वाली बात यह है की इस प्रकार के अवैध उगाही व चंदा वसुली करके जिस उद्देश्य से चंदा लिया गया है वह कार्य नही किया गया है बल्कि निजी व व्यक्तिगत अपना स्वयं के घर का निर्माण किया गया है, जो कि एक बड़े अधिकारी होने के बाद भी इस तरह का कार्य किया जा रहा है क्या इससे समझ सकते है कि जनता कितनी महफूज हैं?

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space