नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , *कोई कभी कुछ भूलता नही है,वक्त सबको जवाब देता है माफ़ी भूल की होती है अपराध की नही,* – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

*कोई कभी कुछ भूलता नही है,वक्त सबको जवाब देता है माफ़ी भूल की होती है अपराध की नही,*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

कोई कभी कुछ नही भूलता है,हमको ऊपर वाले पर भरोसा है,माफी भूल की होती है अपराध की नही।

सजा देने बैठे हैं सबसे ऊपर विधाता न्यायदाता -आरती

कभी नही भूलूंगी 2020-2021 को इस साल में बहुतों ने अपना रंग दिखाया अपना पहचान कराया गलतफहमी का पर्दा उठाया, ईष्या द्वेष,दुर्भावना षड्यंत्र कर मेरे निर्दोष परिवार को असहनीय दुख दर्द दिया झूठे आरोपों को मढ चरित्रहत्या की नाकाम कोशिश की,हमारे मासूम बच्चों को तकलीफ दिया,ईमानदार इंसान और पूरे परिवार के लिए उसकी ईमानदारी कर्तव्यपरायणता मान सम्मान इज्जत ही उसकी पूंजी होती है,उस सम्मान को ठेस और चोट पहूंचाने वालों को मैं कभी माफ नही करूँगी, न कभी भगवान माफ करेंगे एक ब्राम्हण बेटी का श्राप है चरित्र हनन करने वाले कभी खुश नही होंगे चाहे जो कोई भी हो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष, भगवान भी माफ़ नही करेंगे उन्हें सब उनके ऊपर छोड़ दिया है उनके घर देर है पर अंधेर नही।हमने हमेशा सच लिखा है और आजीवन सच लिखेंगे बनावटी बातें हमसे न हुई है न कभी होंगी।
साँच को आँच नही।

इस वर्ष के अप्रैल माह में मैने अपनी सबसे अनमोल अम्मा को खो दिया आज तक भरोसा नही होता है कि अम्मा नही है,मैं आखिरी बार उनको देख तक नही पाई कोरोनाकाल में,मेरी प्यारी अम्मा को मैं कहाँ से लाऊं?असहनीय पीड़ा दुख दर्द से भरा मन नही स्वीकार करना चाहता है इस सच को आज भी😢पापा 13 दिसम्बर 2019 को हमे छोड़कर चले गए मैं उनके लिए भी कुछ न कर पाई,नई बचा सकी मेरे पापा को।मन बहुत दुखी होता है माँ बाप के बिना जीवन कितना अधूरा है ये उनके जाने के बाद अहसास हो रहा है।इतने में भी प्रतिद्वंद्वीयों द्वारा द्वेषवश टक्कर न दे पाने की झल्लाहट से झूठे आरोपों को मढ़ना षड्यंत्र करना,क्यों आह नही निकलेगी दिल से हमारे,क्या बिगाड़ा है मासूम बच्चों ने किसी का।
सभी को भगवान कभी माफ नही करेंगे दिल की बद्दुआएं इनकी बर्बादी के द्वार जरूर खोलेंगी भगवान भी सब देख रहें हैं।

आज वर्ष का अंतिम दिन संध्या भगवान से यही प्रार्थना करतीं हूँ आप सदैव हमारे साथ इसी तरह खड़े रहें।सभी पाखंडियों षड्यंत्रकारियों का समूल नाश करें चाहे वो कितना भी बड़ा ऊपर वाला और बड़ा आदमी होगा आपसे ऊपर और बड़ा नही हो सकता है।आपपर पूरा भरोसा है गलत करने वालों को आप ही सम्हालना हमे हमेशा सत्कर्म करने की प्रेरणा देते रहना प्रभु,सच्चाई व स्वाभिमान की लड़ाई में सदैव सत्य की जीत कराते रहना आप।

आज तड़के मुरली भैया के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हो गई मैं उनका अंतिम मैसेज दीपावली में आया था,बधाई का।छोटी बहन की तरह मानते थे,जब उनके स्कूल में धर्मेंदर पा जी आये थे उनसे हमे मिलवाने के अंदाज़ से मैं भावविभोर हो गई थी उन्होंने उनको कहा ये मेरे छोटे भाई है भूपेन्द्र वैष्णव और ये भाई बहु आरती वैष्णव दोनो पत्रकार हैं”और ये इनके बच्चे हैं,फिर हमारे साथ एक फैमिली फोटो भी लेने कहा जो आज भी है हमारे पास।अपार सम्पत्ति होने के बाद भी थोड़ा भी अहंकार नही था उनमें।उनका ऐसे चले जाना बहुत पीड़ादायक रहा,लंबे समय से उनसे मुलाकात नही हुई थी अकल्पनीय दुखद समाचार सुनकर,मन दुखी है,भगवान मुरली भैया को अपने श्री चरणों मे स्थान दें,बहुत से दर्द साथ लेकर इस स्वार्थी दुनिया से चले गए पर ऐसे जाना बहुत पीड़ादायक रहा एकदम अचानक!!!

अंग्रेजी नववर्ष है कल से कलेंडर बदल दिए जाएंगे,हिंदू नववर्ष चैत्र मास से प्रारम्भ होगा लेकिन फिलहाल इसी कलेंडर के अनुसार ये जिंदगी चलती रहेगी कब तक ये किसी को नही पता….इसलिये हमेशा खुश रहिये अपनो को खुश रखिये

सत्यमेव जयते।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

July 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031