बिलासपुर खनिज की ताबड़तोड़ कार्यवाही से खनिज माफियों में मचा हड़कंप …

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिलासपुर खनिज की ताबड़तोड़ कार्यवाही से खनिज माफियों में मचा हड़कंप ।
बिलासपुर खनिज विभाग सीमित संसाधन में बड़ी बड़ी कार्यवाही कर रहा है ।
एक सह. खनिज अधिकारी, एक खनिज निरीक्षक पर टिका है बिलासपुर खनिज विभाग ।
बिलासपुर -: बिलासपुर खनिज विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही से खनिज का अवैध कारोबार करने वालो में मचा गया है हड़कंप । शिकायतों पर तुरन्त कार्यवाही करने वाला बिलासपुर खनिज विभाग की वाहवाही हो रही है ।
बिलासपुर खनिज के तीन अधिकारी जिनके कंधे पर पूरा बिलासपुर टिका है जिसमे दिनेश मिश्रा उप संचालक,अनिल साहू,सहा खनिज अधिकारी,राहुल गुलाटी खनिज निरीक्षक जिन्होंने दिन रात चौबीस घण्टे हर समस्या का समाधान किया जब भी दिन हो या रात कहि से भी खनिज सम्बंधित शिकायत आई है तुरतं कार्यवाही किया है ।
बिलासपुर खनिज विभाग को हमेशा अपने कार्य से परचम लहराने वाले ये तीनो अधिकारी प्रशंसा के पात्र है समय समय पर माइंस का निरीक्षण करना,अवैध रेत उत्खनन पर दबिश के साथ कार्यवाही करना ,मुरुम का अवैध उत्खनन पर लगातार कार्यवाही हो रही है जिसके चलते अवैध उत्खनन करने वालों पर हड़कंप मच हुआ है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space