रेंजर के मौखिक आदेश पर हरे भरे पेड़ो की कटाई….आखिर क्यों काट दिए गए बेशकीमती पेड़…क्षेत्रवासियों ने उठाया सवाल…वन अधिकारियों से हुई शिकायत अब हो रही कार्यवाही की बात……??
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बिना आदेश के 30/40 वृक्ष को रेंजर के द्वारा कटवा दिया गया
मुंगेली वन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के मामले अधिकांशत: सामने आते ही रहते है। वन विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों की असावधानी उनकी कार्यप्रणाली को संदेहात्मक बनाती है। जिसके चलते क्षेत्र में वनों की कटाई पर रोक नहींं लगा पाती है। दरअसल इसी लापरवाही के कारण ही वनों की कटाई पर अंकुश नहीं लग पाता है। मुंगेली जिले में आये दिन हरे भरे वृक्षों को काटा जा रहा है। प्राय: देखा गया है कि वन विभाग अपनी कार्यवाही केवल ठूंठ पर ही इतिश्री कर लेता है जिसके चलते वृक्ष की कटाई निरंतर जारी है।बता दे कि वन मंडल अंतर्गत वनपरिक्षेत्र मुंगेली (सामान्य)वन परिक्षेत्र में जंहा अच्छी क्वालिटी के वृक्ष रोपे गए थे जो अब बड़े होकर बहुमूल्य पेड़ बन चुके है
ताजा मामला भवानी महराज के द्वारा बताया गया कि पंडरिया रोड पर लगे वृक्ष को रेंजर प्रबल दुबे के द्वारा बिना कोई परमिशन के बिजातराई पंचायत के मेनरोड पर लगे हरेभरे वृक्ष को कटवाया गया हैं कुछ भी ऐसा वृक्ष की कटाई अगर करना रहता हैं तो अपने सिनियर अधिकारी से लिखित आदेश और शासन की आदेशानुसार काम करना रहता हैं पर यहां तो नहीं अपने सिनियर अधिकारी से पुछना जरूरी नहीं समझा और नहीं ही कलेक्टर आफिस से आदेश लेना जरूरी समझा नहीं गया इससे साफ जाहिर होता हैंं की ऐसे लापरवाही अधिकारी शासन की सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते हैंं जिस के कारण ऐसे लापरवाही करते है जब गामीण के द्वारा इसके बारे में उच्च अधिकारी को फोन के माध्यम से जानकारी दिया गया तब अधिकारी वहां जाकर वृक्ष को कटवाने से मना किया और रेंजर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया इससे साफ जाहिर होता हैं की अधिकारियों की मिलीभगत से सब काम होता हैं नहीं तो नोटिस जारी कर खानापूर्ति नही करते ऐसे लापरवाह रेंजर को तत्काल निलंबित कर देते
इस बारे मे जब डीएफओ निषांत कुमार एसडीओ गणेश झा से जानकारी लिया गया तो उनके द्वारा बताया गया रेंजर के द्वारा लापरवाही तो किया गया हैं जिसके कारण उसे नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है
अब देखने वाली बात होगा की इतनी बड़ी लापरवाही रेंजर के द्वारा किया गया हैं इस पर उच्च अधिकारियों के द्वारा कितना गम्भीर लेकर इस पर कितना कार्यवाही करते हैंं
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space