राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुनः छाया रायगढ़ कथक का जादू* *श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय की छात्राओं ने जीता तीन गोल्ड व एक सिल्वर*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पुनः छाया रायगढ़ कथक का जादू*
*श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय की छात्राओं ने जीता तीन गोल्ड व एक सिल्वर*
नित्यथी कला क्षेत्रम भिलाई, ऑल इंडिया डांस एसोसिएशन (AIDA) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठापूर्ण आयोजन गोपीकृष्ण अवॉर्ड फंक्शन एवं राष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता भिलाई 2021 में रायगढ़ कथक घराने की घरानेदार शिक्षा हेतु विश्व प्रसिद्ध संस्था श्री वैष्णव संगीत महाविद्यालय की 4 प्रतिभावान छात्राओं ने गुरु श्री शरद वैष्णव के नृत्य निर्देशन एवं गुरु पं. सुनील वैष्णव जी गुरू वासंती वैष्णव जी के सानिध्य में अपनी सफल कार्यक्रम प्रस्तुति से चारो शिक्षार्थीयों ने उच्चतम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय सहित पूरे जिले का नाम रोशन किया है
छात्र जीवन में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाली *चित्रांशी पणिकर* यूथ वर्ग एकल कत्थक में प्रथम स्थान पर रही ,भारत सरकार की राष्ट्रीय जूनियर फैलोशिप प्राप्त चित्रांशी हाल ही में कत्थक की उच्च शिक्षा हेतु बीएचयू में चयनित हुई है अनेकों राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकी चित्रांशी गुरु के सानिध्य में कत्थक के क्षेत्र में लगातार सफलता प्राप्त कर रही हैं
जूनियर वर्ग एकल कत्थक में *कु.भव्यांशी पणिकर* ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया भव्यांशी भी अपनी बड़ी बहन चित्रांशी की तरह कत्थक को आत्मसात कर रही हैं तथा अनेक पुरस्कार जीत चुकी हैं अपनी दोनों पुत्री के राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम करने पर इनके पिता श्री एन.के पणिकर व माता श्रीमती प्रिया पणिकर अत्यंत हर्षित है
सब जूनियर वर्ग एकल कथक में *कु. आशिता सिकदर* ने प्रथम स्थान प्राप्त किया आशिता लगातार दूसरी बार उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही हैं अत्यंत कम उम्र में आशिता ने अनेकों राष्ट्रीय स्तर के प्रथम पुरस्कार अपने नाम किए हैं आपके पिता अमित सिकदर तथा माता पारामिता सिकदर अपनी बिटिया की कत्थक शिक्षा को उच्च स्तर पर ले जाने हेतु प्रयासरत है
सीनियर वर्ग एकल कथक में महाविद्यालय की अत्यंत प्रतिभावान छात्रा *कु. स्नेहा परिमिता स्वाईन* ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पुन: अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है कथक के क्षेत्र में भारत सरकार की राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्राप्त स्नेहा अनेक राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजी गई है श्री अजीत कुमार स्वाईन एवं सुनैना जेना (स्वाइन) की पुत्री स्नेहा कथक के लिए पूर्णतः समर्पित है ,उक्त कार्यक्रम में आप सभी के साथ संगत पर गुरु पं. सुनील वैष्णव तबला, गुरु श्री शरद वैष्णव पढ़ंत एवं श्री लालाराम लोनिया गायन पर थे उक्त गरिमामय एवं कठिन प्रतियोगिता में चारों विजेताओं को भव्य समारोह में पुरस्कृत किया गया साथ ही एआईडीए द्वारा 2022 में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुति देने हेतु आमंत्रित किया गया है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space