नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 97541 60816 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , मंगल स्टोन और एम एस माइंस हुआ सील, सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक ने की कार्यवाही, क्षेत्र में मचा हड़कंप…. – पर्दाफाश

पर्दाफाश

Latest Online Breaking News

मंगल स्टोन और एम एस माइंस हुआ सील, सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक ने की कार्यवाही, क्षेत्र में मचा हड़कंप….

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

मंगल स्टोन और एम एस माइंस हुआ सील, सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक ने की कार्यवाही, क्षेत्र में मचा हड़कंप।

मंगल स्टोन और एम एस माइंस हुआ सील, सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक ने की कार्यवाही, क्षेत्र में मचा हड़कंप।

खरसिया क्षेत्र के बानीपाथर में माइनिंग विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही देखने को मिली है । जहां पर सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक के निर्देश पर दो क्रेशरों पर कार्यवाही करते हुए सील किया गया है । वहीं इस कार्यवाही में सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक और खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव अपने टीम के साथ खरसिया क्षेत्र के क्रेशर में जाकर निरीक्षण किया । जहां क्रेशरों में अनियमितताएं पाए जाने पर दोनों क्रेशरों को सील कर दिया गया है ।

यूं तो क्रेशर मालिक ऊंचे पहुंच के लोग होते हैं । इनकी तो राजनीतिक पहुंच भी कम नहीं होती । जब क्रेशर में कार्यवाही हो रही थी , तब राजनीतिक दबाव बनाने के लिए क्रेशर मालिक द्वारा अधिकारियों को बाहर- बाहर से फोन कराया जा रहा था । सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक किसी की न सुनते हुए दोनों क्रेशरों में सील की कार्यवाही कर दी ।
खरसिया क्षेत्र में जैसे ही सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक की गाड़ी नजर आयी । वहां के क्रेशर माफियाओं में हड़कंप सी मच गई । वैसे तो सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक कभी- कभी ही निरीक्षण के लिए निकलते हैं । इस बार उन्होंने दोनों क्रेशरों में जाकर निरीक्षण किया । निरीक्षण में अनियमितताएं पाए जाने पर खुद उन दोनों क्रेशरों को ताला जड़ दिया ।


यूं तो सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक जब से रायगढ़ जिले में पदस्थ हैं , तब से क्रेशर माफियाओं में पूरी हड़कंप मची रहती है । चाहे वह गुडे़ली – टिमरलगा कि हो या कटंगपाली – सल्हेओना की हो । इन क्षेत्रों में जब भी जाते हैं , हड़कंप मचा कर आते हैं । इनके रायगढ़ जिले में पदस्थ के बाद बहुत सारी ताबड़तोड़ कार्यवाही हो रही है । अभी तक रायगढ़ खनिज विभाग ने इतनी कार्यवाही नहीं की है ।यह तो सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक हैं , ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हैं । इनको रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह की निर्देश मिलते ही ताबड़तोड़ कार्यवाही करने में लग जाते हैं । जिससे क्षेत्र में खौफ का माहौल बना रहता है । कोयला क्षेत्र , डोलोमाइट या लाइमस्टोन का हो , सभी क्षेत्र में सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हैं । फिरहाल उन्होंने खरसिया क्षेत्र के दौरे पर सील की कार्यवाही की है ।

क्या कहते हैं सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक

उन्होंने बताया कि हमारे रायगढ़ कलेक्टर साहब के निर्देश और बीके चंद्राकर के मार्गदर्शन में आज खरसिया क्षेत्र के दौरे पर गए थे । जहाँ क्रेशरों का निरीक्षण किया । जिसमें अनिमियतता पाए जाने पर क्रेशर पर सील की कार्यवाही किये हैं । पहला क्रेशर है मंगल स्टोन और दूसरा एमएस माइंस । इन दोनों क्रेशरों को अभी सील कर दिया गया है , और आगे की जांच की जा रही है ।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now

लाइव कैलेंडर

October 2024
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031