श्री श्याम राईस प्रोडक्ट में खाद्य विभाग ने की जांच……राइस मिल संचालको में मचा हड़कम्प…..फर्जीवाड़ा की मिली थी शिकायत….कलेक्टर के निर्देश पर की गई जांच
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
श्री श्याम राईस प्रोडक्ट में खाद्य विभाग ने की जांच……राइस मिल संचालको में मचा हड़कम्प…..फर्जीवाड़ा की मिली थी शिकायत….कलेक्टर के निर्देश पर की गई जांच
मुंगेली। कलेक्टर अजीत बंसल के निर्देशानुसार धान उठाव पश्चात चावल जमा करने में लापरवाही करने के कारण श्री श्याम राईस प्रोडक्ट बरेला की जांच की गई। श्री श्याम राईस प्रोडक्ट बरेला द्वारा कस्टम मिलिंग वर्ष 2020-21 हेतु कुल 940392 क्विंटल धान उठाव किया गया है जिसका कुल चांवल 6340.53 क्विंटल नागरिक आपूर्ति निगम में जमा किया जाना था किंतु आज दिनांक 09.11.2021 तक मात्र 373825 क्विंटल चावल ही जमा किया गया है। श्री श्याम राईस प्रोडक्ट बरेला की जांच के दौरान मिल के संचालक यश अग्रवाल एवं मुनिम गोपाल प्रसाद देवांगन उपस्थित पाये गये। जांच के दौरान संचालक एवं मुनिम द्वारा स्टॉक पंजी मांगने पर स्टॉक पंजी का संधारण नहीं करना एवं खाद्य विभाग को मासिक विवरणी नहीं प्रस्तुत करना बताया गया मिल के स्टॉक के संबंध में यश अग्रवाल संचालक श्री श्याम राईस प्रोडक्ट बरेला द्वारा स्वेच्छा से घोषणा पत्र दिया गया जिसका विवरण इस प्रकार है
मिल परिसर में कुल धान (600 बोरी) 182 क्विंटल। मिल हॉपर में कुल धान (2000 बोरी) 500 क्विंटल
मिल गोदाम नंबर 01 में धान (100 बोरी) 25 क्विंटल। मिल गोदान नंबर 02 में धान (50 बोरी) धान बेरी में (200 बोरी) 50 क्विंटल।
चांवल देरी में 435 क्विंटल।
ये समस्त स्टॉक धान / चावल तौलकर संचालक द्वारा रखवाना बताया गया। मिल के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया गया जो इस प्रकार है:
मिल परिसर में कुल धान (850 बोरी) 162 क्विंटल,मिल हॉपर में कुल धान (2000 बोरी) 500 क्विंटल। मिल गोदाम नंबर 01 में धान (100 बोरी) 25 क्विंटल,
मिल गोदाम नंबर 02 में धान (50 बोरी) 12 विवंटल,धान बेरी में (200 बोरी) 50 विचटल चांवल देरी में 435 क्विंटल,कनकी 200 क्विंटल,मिल के मुनिग गोपाल प्रसाद देवांगन का बयान लिया गया जिसमें उनके द्वारा स्टॉक पंजी का धारण नहीं करना एवं समस्त उपलब्ध स्टॉक धान / चावल सील कर रखना बताया गया। यश अग्रवाल श्री श्याम राईस प्रोडक्ट बरेला के संचालक का बयान लिया गया जिसमें उनके द्वारा समस्त स्टॉक मिल में ही रखना अन्य कहीं कोई स्टॉक धान / चांवल रखना नहीं बताया गया तथा खाद्य विभाग में मासिक विवरणी नहीं भेजने, स्टॉक पंजी संधारण नहीं करने, स्वघोषित घोषण पत्र में उल्लेखित समस्त स्टॉक तौलकर रखवाने तथा वर्तमान में नॉन में 08 लॉट चांवल जमा करना शेष है बताया गया। छ.ग. कस्टम मिलिंग चांवल उपार्जन आदेश 2016 के उल्लंघन करने पर श्री श्याम राईस प्रोडक्ट बरेला में तीलकर रखे अनाधिकृत उपलब्ध स्टॉक धान 749 क्विंटल चांवल 435 विपटल कनकी 200 क्विंटल श्री श्याम राईस प्रोडक्ट बरेला के संचालक यश अग्रवाल से जप्त कर अगामी आदेश तक सुपुर्दगी में दिया गया समस्त जांच कार्यवाही का पंचनामा मिल संचालक, मुनिम एंव गवाहों की उपस्थिति में तैयार किया गया।
श्री श्याम राईस प्रोडक्ट बरेला भौतिक सत्यापन में 435 क्विंटल चावल प्राप्त हुआ जो कि 649.25 क्विंटल धान की मिलिंग से है एवं 749 क्विंटल चांवल पान प्राप्त हुआ है जबकि कुल धान का उठाय 9463.93 क्विंटल के विरुद्ध चांवल 3738.25 क्विंटल नॉन में जमा हुआ है शेष जमा करने हेतु चांवल 2601.58 निपटल है। इस प्रकार मिल में कुल धान 2484.71 क्विंटल कम पाया गया, जो कि छ.ग. कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 की कडिका 06 का स्पष्ट उल्लंघन है एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दण्डनीय है। इस अवसर पर खाद्य अधिकारी देवेंद्र बग्गा मौजूद रहे,जिन्होंने कलेक्टर के निर्देश पर यह कार्रवाई की।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space