*सोशल मीडिया में प्रसन्नता और पीड़ा जाहिर किया वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने।*
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
खरसिया/रायगढ़
पूरा शहर बैनर और पोस्टर से पट गया था,क्या कारण था जो भूल गए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोपाल सिंह जूदेव जी को?
सोशल मीडिया में प्रसन्नता और पीड़ा जाहिर किया वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोपाल सिंह जूदेव जी के आत्मसम्मान को उस वक्त ठेस लग गई जब पूरे रायगढ़ जिले सहित खासकर खरसिया में सभी उत्साही कांग्रेसियों द्वारा मुख्यमंत्री जी के स्वागत और अपने परम प्रिय नेता स्व नन्दकुमार पटेल जी के भव्य प्रतिमा अनावरण समारोह के दौरान पूरे खरसिया को बैनर और पोस्टरों से पाट दिया गया था हर तरफ कांग्रेसियों की खुशी ही खुशी नजर आ रही थी,जो स्वाभाविक भी था आखिर 8 वर्षो बाद जिस स्थान पर प्रतिमा लगने वाली थी कुछ व्यवधानों के बाद अन्ततः वही प्रतिमा का अनावरण हुआ।
गोपाल सिंह जूदेव जो कि एक वरिष्ठ कांग्रेसी है,स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारियों के मार्गदर्शक और सम्माननीय भी,निःसन्देह वे इतने सम्मान के हकदार भी है कि उन्हें प्रत्येक बैनर पोस्ट में स्थान मिलना ही चाहिए किंतु हड़बड़ी कहे या अनदेखी वरिष्ठ नेता गोपाल सिंह जूदेव जी का फोटो किसी भी बैनर पोस्टर विज्ञापन और खबर से गायब ही रहा अनदेखी के बाद भी मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए कॉलेज ग्राउंड पहुचे गोपाल सिंह जूदेव जी के हांथो मुख्यमंत्री महोदय ने माला पहनकर उनका सम्मान बढाया,वही पोस्टर में दिख रहे लोग इस वाकया को देखते रह गए,यह संदेश और मन की व्यथा साथ ही प्रसन्नता को स्वयं गोपाल सिंह जूदेव जी ने सोशल मीडिया में साझा किया।
दिखावे के इस दौर में पुराने वरिष्ठ नेता को अनदेखा करना वास्तव में कोई छोटी बात नही है यहां तक कि पार्टी के शीर्ष नेताओं के फोटो तक मुख्य बैनर से औऱ शहर में लगे अन्य बेनर्स से गायब ही थे चर्चा के दौरान कुछ कार्यकर्ताओ से ये पता चला कि सभी ने अपनी अपनी बेनर पोस्टर स्वयं बनवाये अपने मन से फोटो लगवाए और व्यवस्था और स्थान देख देखकर उसे लगवाया किसी को कोई बंदिश नही थी कि बेनर छोटा बड़ा या किसकी फोटो लगनी और नही लगनी चाहिए सभी ने दिल खोलकर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए अपने हिसाब से बेनर पोस्टर डिजाइन बनवाकर पूरा शहर ही सजा दिया था यकीनन वरिष्ठ नेताओं का ध्यान सबंधित पदाधिकारियों को रखना चाहिए था,क्योकि किसी भी सँगठन की नींव को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता होती है उसी से पूरा आशियाना मजबूत रहता है।
सोशल मीडिया में अपनी पीड़ा और प्रसन्नता ज़ाहिर किया वरिष्ठ नेता गोपाल सिंह जूदेव ने यह आईना दिखाने वाला घटनाक्रम आने वाले समय के लिए अनदेखा करने वालो के लिए एक सीख बनकर रहेगी।क्योकि वरिष्ठ नाराज नही होते है वे सिखाते हैं चाहे सँगठन कोई भी हो उनका सम्मान आवश्यक होता है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space