अब से मुंगेली जिले लोगो को मिलेगा e क्लीनिक से सम्पूर्ण बीमारियों का इलाज ,,,, जानिए क्या है E क्लिनिक ?
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
अब से मुंगेली जिले लोगो को मिलेगा e क्लीनिक से सम्पूर्ण बीमारियों का इलाज ,,,, जानिए क्या है E क्लिनिक ?
मुंगेली – अब से मुंगेली जिले वाशियों को मिलेगा e क्लीनिक से इलाज की सुविधा जिससे पूरे देश भर से जनरल मेडिसिन,स्पेसलिस्ट,सुपर स्पेसलिस्ट डॉक्टर टेली कंसल्टेंसी के माध्यम से अपनी सेवा देंगे, माननीय अरुण साव सांसद जी बिलासपुर लोकसभा, पुन्नूलाल मोहले विधायक मुंगेली के उपस्थिति में भैय्या लाल सिंह परिहार(अध्यक्ष रघुकुल क्षत्रिय समाज) ने महालष्मी E क्लिनिक तथा महालष्मी मेडिकोज 3.0 का सुभारम्भ किया,महालष्मी मेडिकोज के माध्यम से मुंगेली लोकल वालो को विशेष छूट के साथ दवाइयाँ घर बैठे उपलब्ध होगी जो कि मुंगेली वालो के लिए नया है,और काफी राहत भरी खबर है,25 मार्च 2020 में भारत सरकार ने टेली मेडिसिन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गाईड लाइन जारी किया था,इसी गाइड लाइन का पालन करते हुए महालष्मी ई क्लीनिक मुंगेली में खोला गया है जो कि मुंगेली जिले के मरीजों के लिए राहत भरी खबर है,
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space