बटुराकछार के घायलों को मुआवजा दिलाने आगे आया आदिवासी समाज* *घरघोड़ा एस डी एम को आवेदन देकर जल्द मुआवजा देने की मांग की,मांगे पूरी नही होने पर 27 को चक्का जाम की घोषणा
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*बटुराकछार के घायलों को मुआवजा दिलाने आगे आया आदिवासी समाज*
*घरघोड़ा एस डी एम को आवेदन देकर जल्द मुआवजा देने की मांग की,मांगे पूरी नही होने पर 27 को चक्का जाम की घोषणा*
रायगढ़-दुर्गा विसर्जन करने जा रहे देवी भक्तों के ऊपर हुवे दुर्घटना में घायल बटुराकछार के आदिवासी भाइयों को न्याय दिलाने आदिवासी समाज अब आगे आ गया है। विभिन्न संगठनों ने राज्य सरकार से घायलों के लिए उचित मुआवजा की मांग की थी परंतु आज तक राज्य सरकार ने इस विषय को संज्ञान में ही नही लिया।अपने आदिवासी भाइयों को उचित मुआवजा दिलाने के लिए चंद्रवंशीय राठिया(कंवर)समाज घरघोड़ा के पदाधिकारियों ने अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)घरघोड़ा को आवेदन देकर सभी घायलों को 25,00,000 (पच्चीस लाख रुपये) मुआवजा दिलाने हेतु उचित पहल करने की मांग करी।आवेदन में लिखा गया है कि पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन के समय घरगोड़ा के बटुराकछार गांव के आदिवासी कर्मा नृत्य मंडली शामिल हुआ था,जिसमे गांजा से भरी वाहन से 19 आदिवासी घायल हुये, आदिवासी भाइयों को अब तक राज्य सरकार ने किसी भी तरह की सहायता राशि प्रदान नही की है जिसको लेकर आदिवासी समाज मे भारी आक्रोश पनप रहा है।आदिवासी समाज ने प्रशासन को अवगत कराया है कि जो आदिवासी बंधु दुर्घटना में घायल हुवे है उनके परिवार के सामने भारी आर्थिक संकट खड़ा हो गया है,अस्पताल से छुट्टी के बाद भी ये घायल मेहनत मजदूरी करने के लिए सक्षम नही हो सकते इनको सरकार जल्द मुआवजा प्रदान करे अन्यथा आदिवासी समाज 27 तारीख को चक्का जाम करने को मजबूर होगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space