जमरगी डी टोकरोंडाँड़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ड्यूटी दौरान हार्टअटैक से हुई मौत….
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*जमरगी डी टोकरोंडाँड़ के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की ड्यूटी दौरान हार्टअटैक से हुई मौत*
*@विभाग में शोक की लहर…*!
*असलम खान धरमजयगढ़ न्यूज*:-क्षेत्र के जमरगी डी गांव के आश्रित ग्राम टोकरों डाँड़ में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की काम करने के दौरान हार्टअटैक आने से दुखद निधन हो गया, इस घटना से क्षेत्र सहिंत विभाग में शोक की लहर है ।
जानकारी के मुताबिक जमरगी डी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम टोकरों डाँड़ में पदस्त आंगन बाड़ी कार्यकर्ता सोसान्ति तिर्की आज करीब 2 से 3 बजे के बीच शासकीय कार्य से मिरिगुड़ा सुपरवाइजर के पास सरकारी डेटा आनलाइन कराने आई थीं उसी दौरान उन्हें दौरा पड़ा और उनकी हालत बिगड़ गई वहीं बेसुध होने लगी जिसे देख सुपरवाइजर द्वारा कुछ लोगों की मदद से तत्काल इलाज के लिए धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा सोसान्ति तिर्की को मृत घोषित कर दिया गया शायद रास्ते मे ही उनकी मौत हो चुकी थी।
लिहाजा अचानक आंगन बॉडी कार्यकर्ता सोसान्ति तिर्की के निधन पर पूरे विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है,घटना की खबर सुनकर अस्पताल में विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की भीड़ लग गई।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space