पीडीएस के माध्यम से उसना चावल बांटे सरकार- टीकाराम पटेल..
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*पीडीएस के माध्यम से उसना चावल बांटे सरकार- टीकाराम पटेल*
धरमजयगढ़।छत्तीसगढ़ में बढ़ते डायबिटीज के मरीजों को देखते हुए शासकीय उचित मूल्य दुकानों में सरकार को उसना चावल का बितरण करना चाहिए। उक्त बातें एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य टीकाराम पटेल ने कही है। उन्होंने कहा कि एक जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा डायबिटीज के मरीज हैं। जिसमें गरीब,अमीर, किसान, मजदूर सभी वर्ग के लोग सम्मिलित हैं। पहले सूनने में आता था कि वातानुकूलित कमरे में रहने वाले उच्च वर्ग के लोगों को यह बिमारी होता था। लेकिन अब यह बिमारी मेहनतकश मजदूरों से लेकर हर वर्ग में देखने को मिल रहा है।श्री पटेल ने इसका मुख्य कारण अरवा चावल को बताया है। वैसे तो डायबिटीज मरीजों के लिए चावल नुकसान देह है लेकिन अरवा चावल और नुकसान देह माना गया है। वैसे भी इस वर्ष केन्द्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से केन्द्रीय पूल में इकसठ लाख टन केवल अरवा चावल लेने की बात कही है। जिस पर छत्तीसगढ़ सरकार ने उसना चावल के राइस मिलरों को लेकर घड़ियाली आंसू बहा रही है और कहा है कि सोलह लाख टन उसना चावल तैयार करने वाले छ:सौ राइसमिलरों को नूकसान उठाना पड़ेगा। पटेल ने कहा कि सरकार उसना राइसमिलरों और छत्तीसगढ़ की जनता के प्रति हमदर्दी है तो शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में उसना चावल उपलब्ध कराना चाहिए।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space