खरसिया विधानसभा में आदिवासी युवक के खुदकुशी के बाद मचा बवाल, परिजनों ने लगाया पुलिस एवं कांग्रेस नेता पर प्रताड़ना का आरोप…एसपी ने एसआई को किया निलंबित….कांग्रेस नेता पर कार्यवाही का इंतजार… पीड़ित परिवार के साथ धरना स्थल पहुंचे ओपी चौधरी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*रायगढ़/ खरसिया विधानसभा में आदिवासी युवक के खुदकुशी के बाद मचा बवाल, परिजनों ने लगाया पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप !* *कांग्रेस नेता नमो पटेल के कहने पर एएसआई चन्द्रा ने दिया था झूठे मामले में फंसाने की धमकी 20 हजार रु.की मांग* *कहा – ‘पुलिस एवं कांग्रेस नेता से परेशान होकर बेटे ने की खुदकुशी’* *न्याय हेतू गांधी प्रतिमा के समक्ष बैठे धरने पर.. देर रात एसपी ने आरोपी SI चन्द्रा को किया सस्पेंड, परिजनों ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले, प्रताड़ित करने वाले पुलिस व कांग्रेस नेता नमो पटेल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत*, *एसपी ने दिए तत्काल जांच के आदेश.. जानें शिकायत पत्र में परिजनों ने क्या लिखा है ? पढ़िए पूरी खबर..*
आदिवासी परिवार के समर्थन में पहुंचे धरना स्थल ओ पी चौधरी… कहा दोषियों के खिलाफ हर हाल में प्रशासन को करनी होगी कार्यवाही….
रायगढ़, 21 अक्टूबर। मारपीट के एक मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाये गये युवक ने कल संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक ने फांसी लगाने से पहले दीवार पर लिया है कि पुलिस व एक शख्स का नमो पटेल का नाम भी लिखा है। ऐसे में परिजनों ने पुलिस प्रताड़ना से मौत का आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस पहुंचकर जमकर हंगामा मचाया। हालांकि पुलिस इस तरह के आरोपों को खारिज कर रही है।
दरअसल, कोतरा रोड थाना अंतर्गत उसरौट गांव के एक सिदार परिवार के ईश्वर सिदार ने आज अपने घर में फासी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सिदार परिवार का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना नहीं झेल पाने के कारण ईश्वर ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है और कमरे के दीवार पर कोतरा थाना के प्रताड़ना करने वाले पुलिस वाले का नाम व एक शख्स नमो पटेल का नाम लिखा है दीवार पर नाम लिखा देख परिजनों का प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि बेटे की खुदकुशी के मामले में इन तीनों का हाथ है जिसके बाद कोतरा थाना पुलिस वालों के खिलाफ में परिवारवाले एसपी ऑफिस पहुंच गये और न्याय की गुहार करने लगे। हालांकि देर शाम तक पुलिस अधीक्षक से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। परिजनों का कहना है कि पिछले 1 सप्ताह से कोतरा रोड थाना पुलिस के कर्मचारी झूठे केस में फंसाने और रिश्वत मांग कर रहे थे जिसके कारण उनका बेटा ईश्वर सिदार आज दोपहर लगभग 12 बजे आत्महत्या कर लिया।
युवक ने मरने से पहले दीवार पर लिखा नमो पटेल व पुलिस
मां – बाप भाई गांधी प्रतिमा पर न्याय के लिए बैठे धरने पर
शाम 5 बजे से एसपी ऑफिस पहुंचकर अधिकारियों से मिलने की कोशिश कर रहे हैं और एसपी ऑफिस के पास गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक जिले के पुलिस अधीक्षक से उनकी मुलाकात नहीं हो जाती, तब तक वे घर नहीं जाएंगे। घण्टो तक पुलिस अधिकारी परिजनों को समझाते रहे लेकिन एसपी से मिलने की जिद परिजनों ने ठान रखी थी। अंततः अधिकारियों ने उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें एसपी कार्यालय के रात को अंदर ले गए और पूरी सुनकर निष्पक्ष जांच की कार्यवाही करने की बात कही।
रात को गांधी प्रतिमा के पास एसपी से मिलने के लिए इंतजार करते हुए परिजन
टीआई कोतरा रोड कर रहे आरोपों को खारिज
इधर, कोतरा रोड थाना प्रभारी इन सभी आरोपों को खारिज कर रहे हैं। टीआई चमन सिन्हा ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था और उसके खिलाफ मारपीट के दो केस भी दर्ज थे। पहले मामला फरवरी में तो दूसरा 13 अक्टूबर को दर्ज हुआ। मारपीट के मामले में ही उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था। फांसी लगाने से पहले उसने दीवार पर किसी नमो पटेल व पुलिस लिखा है मगर कुछ कारण नहीं लिखा है। परिजन जो आरोप लगा रहे है वह बिल्कुल बेबुनियाद है।
देर रात एसपी ने एसआई को किया सस्पेंड दिया जांच के आदेश
पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने इस संवेदनशील मामले में संज्ञान लेते हुई देर रात संबंधित एएसआई सहायक उपनिरीक्षक अर्जुन कुमार चंद्रा को तत्काल निलंबित करते हुए इस विषय पर निष्पक्षतापूर्वक तत्काल जांच के आदेश टीआई चमन सिन्हा को दिए हैं और परिजनों को आश्वासन भी दिया है कि इस मामले में जो भी दोषी हैं उन्हें विधि अनुसार पुलिस सजा दिलाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल कार्यवाही किए जाने के आदेश देने के बाद परिजनों के मन में थोड़ी पुलिस के प्रति विश्वास जागी है और उन्हें उम्मीद है कि उनके पुत्र के दोषियों को पुलिस जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजेगी और उन्हें न्याय मिलेगा।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस विभाग के मातहत कर्मचारी पर तो कार्यवाही की गाज गिराई है। लेकिन क्या पूर्व जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस नेता नमो पटेल के विरुद्ध कार्यवाही कर पाएंगे यह सवाल उठने लगा है।
फिलहाल पूरे मामले को लेकर खरसिया विधानसभा क्षेत्र में पुलिस प्रताड़ना को लेकर एकबार फिर प्रदेश में सुर्खियों में आ गया है।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space