अवैध शराब की खेप पकड़ के पैग का केस बनाते घरघोड़ा पुलिस की अनोखी दास्तान..!!!* *@सादी वर्दी में में चल रहा है चूहे-बिल्ली का खेल…!!!!* *,✍️पढ़ें पूरी खबर तफ़शील से….
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
*अवैध शराब की खेप पकड़ के पैग का केस बनाते घरघोड़ा पुलिस की अनोखी दास्तान..!!!*
*@सादी वर्दी में में चल रहा है चूहे-बिल्ली का खेल…!!!!*
*,✍️पढ़ें पूरी खबर तफ़शील से….*
*असलम खान,सूरज शर्मा धरमजयगढ़/घरघोड़ा न्यूज*
सूत्रों के हवाले से खबर है की, अभी कुछ दिन पूर्व ही तीन चार पेटियाँ शराब जो अवैध रूप से एक ढाबा में खपाने के लिए ले जाया जा रहा था, उसकी बकायदा फील्डिंग करके सादी वर्दी में दो तीन सिपाहियों ने फिल्मी स्टाइल में घात लगाकर धर दबोचा । इस जब्ती के बाद आरोपियों को लेकर वो थाने रवाना तो हुए पर थाने पहुंचते पहुंचते तीन पेटी शराब महज एक क्वाटर में तब्दील हो गयी और आरोपियों पर खुले में शराब पीते पाए जाने का हल्का केस चिपका कर कर्तव्यों को “अर्थ सुखाय” परिणाम तक पहुंचा दिया गया ।
शराब की पेटियाँ पकड़ने के बाद थाना पहुंचते तक पकड़ी गई शराब की खेप का केस पैग के केस में तब्दील हो रहा है । सूत्रों के हवाले से मिली पुख्ता जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र में कुछ वर्दीधारी सिपाही सादे ड्रेस में थाना क्षेत्र के साथ साथ दूसरे थानों के बॉर्डर एरिया तक में अलग ही तरीके की ड्यूटी बजाते नजर आ रहे हैं ।
घरघोड़ा थाना प्रभारी व टीम के सक्रिय पुलिस जवानों के बीच छिपे दोहरा कर्तव्य निभाते दो तीन लोगों के कारण पूरी पुलिस टीम के नाम पर बट्टा लग रहा है । सादे वर्दी में अपने प्लान से टारगेट को दबोचने और कार्यवाही का भय दिखाकर सेटिंग के बाद हल्की धाराओं में केस दर्ज कर मामला रफा दफा कर स्वविकास में लगे वर्दीधारियों का ऐसा कर्तव्य निर्वहन निश्चित तौर पर कानून के पालन कराने से ज्यादा स्वविकास योजना पर काम करना ज्यादा दृष्टिगोचर होता है ।
*अवैध शराब को ‘सेटिंग’ की बूटी से मिल रही संजीवनी*
अवैध शराब पर कार्यवाही के दिखावे और हर बार छोटे केस बनाकर मामले को रफा दफा करने की परंपरा से क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री को संजीवनी मिलती रहती है । एक बार सेटिंग करने के बाद शराब कोचिया के मन मे पुलिस का क्या भय बाकी रहता होगा ये बताने की जरूरत नही है । अब देखना है कि वर्दी की आड़ में स्वविकास के खेल के नए खिलाड़ी बने सिपाहियों का यह खेल कब तक जारी रहता है ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space