बीजेपी कांग्रेस पर भड़के सीबीआई के पूर्व जज प्रभाकर ग्वाल…दोनों दलों को बताया समाज के लिए खतरा बिलासपुर प्रेस क्लब में दोनों दलों पर प्रहार करते हुए कही उक्त बातें…….
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
कॉंग्रेस एवं बीजेपी को आम नागरिकों के लिए खतरा बताते हुए जागरुकता अभियान की शुरूआत प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय समाजिक सुरक्षा संघ के संयोजक प्रभाकर ग्वाल (पूर्व सीबीआई मजिस्ट्रेट) ने की व क्या कहा?,,,,देखिये पूरी खबर।
बिलासपुर – बिलासपुर जिले में प्रेस क्लब में आज राष्ट्रीय समाजिक सुरक्षा संघ के संयोजक ( पूर्व सीबीआई मजिस्ट्रेट ) प्रभाकर ग्वाल ने व अन्य सदस्यों के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया व प्रेस कांफ्रेंस कर यह बात रखी कि भारत देश खासकर छत्तीसगढ़ के नागरिकों को जागरूक करना अति आवश्यक है आज देश में दोनों राजनीतिक दल पूर्णतः असफल हो रहे हैं रक्षक की भूमिका में भक्षक बन गये है राजनीतिक दल आपस में मिलीभगत करते हैं व निजीकरण के माध्यम से पूरे देश के जन जीवन पर्यावरण ,जल,जंगल,उद्योग व्यापार, रोजगार सेवा,भागीदारी, आरक्षण,संविधान सब कुछ बर्बाद कर दिए हैं भारत की न्याय व्यवस्था बहुत बुरी है गवाहों को सजा दी जा रही हैं न्याय मांगने वालों को नक्सली देशद्रोही घोषित किया जा रहा है डराया जा रहा है धमकाया जा रहा है व मारा जा रहा है, चुनावों में धांधली की जा रही हैं कॉंग्रेस भाजपा की गलत नीतियों से भारत में लोगो की औसत आयु40 वर्ष तक सीमित रह गई हैं भारत एक बड़ी अर्थव्यवस्था होने के बावजूद भी प्रबंधन, उत्पादन,वितरण, भंडारण, की कमी के कारण कोरोना महामारी काल बीमारी के साथ भुखमरी अव्यवस्था के कारण लोग मत रहे है ,व इस प्रकार राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ के संयोजक ने चिंता जाहिर की व एक बुकलेट का विमोचन किया गया व इसके माध्यम से अपनी बात जनजागरूकता हेतु लोगो तक पहुचाने की बात कही।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space