छत्तीसगढ़ में पहली बार आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में शिक्षाकर्मी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एसीबी ने एफआईआर दर्ज किया,,,,देखिये पूरी खबर…
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
छत्तीसगढ़ में पहली बार आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में शिक्षाकर्मी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एसीबी ने एफआईआर दर्ज किया,,,,देखिये पूरी खबर।
बिलासपुर – जांजगीर के शाशकिय उच्चतर माध्यमिक स्कूल क्रमांक 1 में वर्तमान में अंग्रेजी के व्याख्याताता के पद पर सजंय कुमार शर्मा के खिलाफ acb ने आय से अधिक की सम्पत्ति रखने के मामले में एफआईआर दर्ज किया है बता दे कि छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी शिक्षक के ऊपर acb ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में एफआईआर किया गया है इनके खिलाफ acb को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी acb ने बिलासपुर कार्यलय को पत्र लिखकर जाँच की मांग की थी acb के sp के पत्र पर प्रारंभिक जाँच की गई
जांजगीर में शर्मा और उसकी पत्नी के नाम पर संपत्ति बैंक खातों आदि की जानकारी की जानकारी ली गई ततपश्चात acb में भरष्टाचार अधिनियम की धारा 13 -1बि व 13 – 2 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
वर्ष 1988 से शिक्षकर्मी के पद पर हुई थी नियुक्ति –
जाँच के दौरान पता चला कि वर्ष 1988 में शर्मा की नियुक्ति सदरप्राथमिक शाला में पहले नियुक्ति हुई थी संविलियन के दौरान फिलहाल पहली बार वो अंग्रेजी की व्यख्याता नगरीय निकाय के पद पर कार्यरत है acb ने जाँच के दौरान acb कार्यालय रायपुर को भेजे गए पत्र में कहा है कि 22 वर्ष में सेवा के दौरान आय से अधिक की संपत्ति जुटा ई गई है।
17जगह अचल संपत्ति3 बैंकों में खाता –
Acb को जांजगीर के कई जगह जमीन व प्लाट की जानकारी मिली है जो शर्मा व उसकी पत्नी के नाम पर है व बिलासपुर जिले के अशोकनगर में एक मकान होने के भी जानकारी मिली है sbi बैंक ऑफ बड़ौदा व पंजाब नेशनल बैंक में भी खाता होने की जानकारी मिली है इन एकाउंट में करोड़ो रूपये की लेनदेन की भी जानकारी मिली है सम्पति खरीदने में शर्मा ने2 करोड़ रुपये से अधिक भी खर्च किये हैं विस्तृत जाँच में और अधिक संपतिजानकारी जुटाने की जानकारी मिलने की संभावना में एफआईआर दर्ज किया गया है।
छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी शिक्षक के ऊपर जुर्म दर्ज किया गया-
आपको बता दें कि पहली बार ऐसा मामला सामने आया है कि किसी शिक्षक के ऊपर acb ने एफआईआर दर्ज किया है ,
इन जगहों में मिली सम्पत्ति को जानकारी –
जांजगीर के कलेक्टर बंगला के सामने आर डी भर्गव के बगल में घर , जांजगीर के पुराना बस स्टैंड के पीछे घर ,अशोक नगर बिलासपुर में घर , जांजगीर के काली मंदिर के पास चदनीयापार में निर्माणाधीन घर ,निर्माणाधीन भाजपा कार्यालय के पीछे bed कालेज के पाश घर , श्रीराम आवासीय परिसर बनारी रोड के पास घर , आर्य इंक लेव में 1 घर, मिशन स्कूल जांजगीर के पास जमीन, पॉलिटेक्निक रोड जांजगीर के पास 9 डिसमिल जमीन, आईबी रेस्ट हाउस के पीछे 10 ढिसमिल जमीन, ग्राम पुटपार में 5 एकड़ जमीन, बनारी रोड जांजगीर में 70 डिसमिल जमीन, ग्राम ह्ररदि में 4 एकड़ जमीन, ।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space