खरसिया में कोरोना गाइडलाइंस के साथ मीना बाजार का आयोजन….बच्चों में उत्साह खरसिया में नवरात्र उत्सव की रहती है धूम……
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
खरसिया नगरपालिका परिसर टाउन हॉल मैदान में लगभग 2 वर्ष बाद नवरात्रि के पावन पर्व में मेला का आयोजन पुनः प्रारम्भ हुआ है कोरोना वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के साथ मेले का आयोजन संचालित करने की अनुमति प्रशासन द्वारा आयोजन कर्ताओं को दी गई है।
नवरात्र के प्रथम दिवस को इस मेले का शुभारंभ हुआ,मेले में बहुत से झूले,खिलौने के दुकान, आर्टिफिशियल ज्वेलरी,मनोरंज के दुकान सहित खाने पीने के कई अलग अलग स्टाल लगे हुए है,जिससे सबसे ज्यादा बच्चे खुश हुए है क्योंकि 2 वर्ष बाद फिर से बाजारों में शहरों में रौनक लौटी है,ये बात अलग है कि अगर हम जरा सी भी लापरवाही बरते तो फिर से वही भयावह रूप देखने होंगे।फिलहाल खरसिया में गुड़िया ड्रीम लेंड मेला लग चुका है बच्चों में युवाओं में काफी उत्साह है।गुड़िया ड्रीम लेंड मेले का ओपनिंग अमन & अवनि वैष्णव की उपस्थिति में हुआ,पुरानी रौनक फिर से देखने को मिल रहा है खरसिया के टाउन हॉल मैदान में।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space