तपकरा एवं पंडरीपानी के पी डी एस दुकान के सामने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में बैठी सांसद गोमती साय…
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
तपकरा एवं पंडरीपानी के पी डी एस दुकान के सामने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में बैठी सांसद गोमती साय
फरसाबहार। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत केंद्र द्वारा प्रदत्त निःशुल्क राशन वितरण नही करने पर छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए रायगढ़ सांसद श्रीमती गोमती साय के द्वारा जशपुर जिले के विकासखंड फरसाबहार के ग्राम पंचायत पंडरीपानी एवं ग्राम पंचायत तपकरा के पी डी एस दुकान के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किया।
सांसद श्रीमती गोमती साय ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार गरीबों के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल निःशुल्क वितरण के लिए उपलब्ध कराया। किन्तु राज्य की भूपेश सरकार ने उस चावल को गरीबो में वितरण नही किया। केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कोरोनकाल में कोई भूखा न रहे इसलिए निःशुल्क राशन राज्य सरकार को पी डी एस दुकान से बांटने को दिया परन्तु राज्य की कांग्रेस ने गरीबों को निःशुल्क राशन जो केंद्र सरकार से मिला था उसका वितरण उचित ढंग से नही किया।
पंडरीपानी में धरना प्रदर्शन में देवशरण साय मण्डल अध्यक्ष, वेदप्रकाश भगत प्रदेश उपाध्यक्ष अजजा मोर्चा, चरित दास मंडल प्रभारी, त्रिलोक परहा ( सरपंच), दीपक चौहान भाजयुमो मंडल अध्यक्ष, सनक गिरी, जितेंद्र सोनी, शंकर यादव, जयधर यादव, सुनील गुप्ता के साथ भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।
भाजपा मंडल तपकरा अंतर्गत तपकरा पीडीएस दुकान के सामने छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ विरोध धरना प्रदर्शन में नटवर मूंदड़ा, यदुवर गुप्ता, चरित दास, श्री लक्ष्मी, संतोष जायसवाल, मनोज जायसवाल, अनिल सिंह, रामनिवास गुप्ता, श्रीमती अनुजा पैकरा, श्रीमती सुषमा पैकरा, श्रीमती बालकिशोरी, श्रीमती मिनादेवी,
राजेश चौधरी ( भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ), सावन ताम्रकार, दिलीप साहू, आदेश जायसवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space