गुरूपाल भल्ला वार्ड नं 03,सुभाष पांडेय ने वार्ड नं 16 व श्रीकांत सोमावार ने वार्ड नं 05,मंजुल दीक्षित ने वार्ड नं 15 के राशन दुकानों में दिया धरना*

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
रायगढ़ गुरूपाल भल्ला वार्ड नं 03,सुभाष पांडेय ने वार्ड नं 16 व श्रीकांत सोमावार ने वार्ड नं 05,मंजुल दीक्षित ने वार्ड नं 15 के राशन दुकानों में दिया धरना*
रायगढ़ *कोरोना काल के समय केंद्र सरकार द्वारा आगामी नवम्बर माह तक के लिए सभी अंत्योदय व प्राथमिकता कार्डधारी उपभोक्ताओं को 5 किलो प्रति व्यक्ति अतिरिक्त चावल का आबंटन किया गया था पर छतीसगढ़ की भूपेश सरकार ने अपने कांग्रेसियों राशन दुकानदारों के साथ मिलकर अंत्योदय व प्राथमिकता कार्डधारियों को मिलने वाले आबंटन को कालाबाजारियों के जरिये बेचा जा रहा है, वही राज्य सरकार द्वारा प्राथमिकता कार्डो में जहां प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त राशन का आबंटन दिया वही राज्य सरकार ने प्रथम 3 व्यक्तियों को का पूरा व उसके बाद हर व्यक्ति का 5 किलो चावल को नही दिया जा रहा है जिसके फलस्वरूप आज राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय सभी राशन दुकानों पर धरना दिया गया और वहां आने वाले हितग्राहियों को बताया गया कि केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जो आपको 5 किलो अतिरिक्त चावल दिया जा रहा था वो आपको मिला कि नही वही ज्यादातर हितग्राहियों ने बताया कि उन्हें अभी तक नरेंद्र मोदी जी का 5 किलो चावल अप्राप्त है,आज के इस एक दिवसीय धरना में वार्ड नम्बर 03 में गुरूपाल भल्ला,अरुण कातोरे,राजेन्द्र दीवान, पार्षद ईशकृपा तिर्की,खुल्लु सारथी,प्रदीप खलखो, वार्ड नम्बर 16 में सुभाष पाण्डेय,मंजुल दीक्षित, पवन शर्मा,कमल शर्मा,दीपक अरोरा,लल्ला देवांगन,बालू (ओम) कहार वार्ड नम्बर 15 में मंजुल दीक्षित, मनीष सोलंकी,राजा चौबे,रवि दीक्षित,वार्ड नम्बर 05 में श्रीकान्त सोमावार, श्रवण सिदार,लक्ष्मी वैष्णव,मेहरुन्निशा,के संजीत,ऐस अग्रवाल शामिल हुए !

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space