खरसिया के टाउन हॉल मैदान में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्व आलोक अग्रवाल की स्मृति में।

खरसिया के हृदय स्थल टाउन हॉल मैदान में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्व आलोक अग्रवाल पिता उद्योगपति मुरलीधर अग्रवाल के स्मृति में आयोजित है।ग्राम महुआ पाली और ग्राम सपिया की टीम मैदान में उतरी हुई है।
शुभारम्भ नेशनल एंथम राष्ट्रगान गा किया गया।
पर्दाफ़ाश न्यूज खरसिया
एडिटर
आरती वैष्णव