डीजे बजाने की मामूली बात को लेकर हो रहा था झगड़ा और हो गया यह कांड पढिये पूरी खबर हो जाएंगे हैरान।

*बीचबचाव करने पहुंचे व्यक्ति के ऊपर टांगी से कर दिया हमला।
*कापू थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हीचुआँ की वारदात…*
*असलम आलम खान धरमजयगढ़* :-
विकासखंड के कापू थाना में थाना पत्थलगांँव की बिना नम्बरी अपराध डायरी धारा 302 भादंवि को असल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ,विवेचना में पाया गया कि मृतक पिताम्बर दास महंत पिता उदय दास उम्र 45 वर्ष साकिन पाराघाटी ठाकुरपोडी थाना कापू उसके रिश्तेदार की शादी में ग्राम कुम्हीचुआँ (कापू) परिवार सहित आया हुआ था.
04 दिसंबर के दोपहर करीब 12:30 बजे पिताम्बर का भांजा अनिल महंत एवं मुन्ना दास महंत डीजे बजाने की मामूली बात को लेकर नैहर दास के घर आंगन में लडाई-झगडा हो रहे थे. जिसे पिताम्बर देखकर बीच बचाव करने पहुंचा तो मुन्ना दास महंत तुम बीच बचाव करने वाले कौन होते होते हो कहते हुए कमरे से टांगी लेकर पिताम्बर के सिर के दाहिने तरफ मारकर प्राण घातक हमला कर दिया.
आहत को उसके परिजन एम्बुलेंस से CHC पत्थलगाँव लेकर गये, जहां डॉक्टर ने पिताम्बर दास महंत को मौत होना बताया। बिना नम्बरी अपराध डायरी प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कापू उप निरीक्षक धनीराम राठौर द्वारा अप.क्र. 100/2020 धारा 302 भादंवि पंजीबद्ध कर हमराह स्टाफ के साथ आरोपी मुन्ना दास महंत पिता नैहर दास महंत उम्र 25 साल ग्राम कुम्हीचुंआ थाना कापू को घर से हिरासत में लेकर थाना लाया गया है, जिसे रिमांड पर जेल भेजा गया है.