बिहार की जीत के जश्न में डूबे बीजेपी के कार्यकर्ता, पार्टी कार्यालय पहुंचे पीएम मोदी और अमित शाह

बिहार की जीत के जश्न में डूबे बीजेपी के कार्यकर्ता, पार्टी कार्यालय पहुंचे पीएम मोदी और अमित शाह

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव व अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता व नेता जश्न मना रहे हैं। बिहार में एनडीए ने एक बार फिर सत्ता में वापसी कर ली है। राज्य में फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनने जा रही है। जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी कार्यालय पर जश्न का माहौल बना है, जहां पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होने पहुंचे हैं।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को 125 सीटें मिली हैं, जबकि विपक्षी महागठबंधन को 110 सीटों पर संतोष करना पड़ा। बता दें, 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 122 सीट का है।