रायपुर, 20 अक्टूबर 2020

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की उपस्थिति में आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग और राज्य के 14 विश्वविद्यालयों एवं चार उच्च शैक्षणिक संस्थानों ट्रिपल आईटी, आईआईएम, एम्स और आईआईटी के मध्य शोध एवं अनुसंधान के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। राज्य के समावेशी विकास में इन उच्च शैक्षणिक संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित करने और उनके ज्ञान और कौशल से स्थानीय और विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं के प्रभावी समाधान, अनुसंधान, अध्ययन और नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए यह एमओयू किया गया। इस वर्चुअल ऑनलाइन एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, योजना और संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, राज्य योजना आयोग के उपाध्यक्ष श्री अजय सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा, राजेश तिवारी और श्री रूचिर गर्ग भी उपस्थित थे।