छाल थाना प्रभारी सिंघम विवेक पाटले की ताबड़तोड़ कार्यवाही।

*छाल थाना प्रभारी सिंघम विवेक पाटले की ताबड़तोड़ कार्यवाही।
*
*अवैध चिरान से लदे पिकअप वाहन को किया जप्त।*
*धरमजयगढ़ ब्यूरो हेड असलम खान रिज़वी*
-छाल थाना क्षेत्र हाल ही में पदस्थ थानेदार विवेक पाटले ने छाल थाने की कमान सँभालते ही अवैध इमारती लकड़ी के तस्करों पर लगाम कसने एक कठोर कदम उठाया है।
जानकारी मुताबिक पिकअप वाहन में 13 नग चिरान लकड़ी को लाद कर ऊपर में सब्जी कैरट से ढंक दिया गया था, मुखबिर से सूचना मिलते ही,थाना प्रभारी श्री पाटले के कुशल नेतृत्व में छाल थाने के सामने सुबह 7 बजे बेरिकेट लगा कर पिकउप वाहन क्रमांक कग13एक9249 को रोक कर जांच की जिसमे 13 नग इमारती चिरान लकड़ी सब्जी के कैरेट में ढंक के बाहर खपाने निकले थे।मगर सिंघम थाना प्रभारी श्री पाटले की सतर्कता से अवैध लकड़ी तस्कर को थाने के सामने ही दबोच लिया गया.पिकअप वाहन ड्राइवर से पूछताछ पर किसी भी प्रकार के कागजात नहीं मिलना पाया।
उक्त पिकअप वाहन का रजिस्ट्रेशन रघुवीर सिंग राजपूत के नाम से है।थाना प्रभारी विवेक पाटले ने वाहन को जप्त कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है । आगे वन अधिनियम के तहत राजसात की कार्यवाही वन विभाग द्वारा किया जाएगा।