रायपुर 13 अक्टूबर 2020

वर्ष 2021 के लिए शासकीय डायरी एवं कैलेण्डर के मुद्रण की प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी गयी है। इसी सन्दर्भ में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शासकीय डायरी और कैलेण्डर के लिए प्रकाशन सामग्री के रूप में शासन की कल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों से संबंधित छायाचित्रों का उपयोग किया जाएगा। मुख्य सचिव श्री मण्डल ने इस हेतु जरूरी प्रकाशन सामग्री का निर्धारण जल्द से जल्द करने और उसका प्रस्तुतिकरण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रकाशन सामग्री के गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखने के निर्देश दिए है। बैठक में सचिव राजस्व विभाग सुश्री रीता शांडिल्य, सचिव सामान्य प्रशासन एवं जनसम्पर्क विभाग श्री डी.डी. सिंह, संचालक शासकीय मुद्रणालय सुश्री जयश्री जैन और संवाद के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमेश मिश्रा उपस्थित थे। वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संस्कृति विभाग के सचिव श्री पी. अन्बलगन, गृह विभाग और चिप्स के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।