सर्पदंश से महिला की मौत..धर्मजयगढ़ के आदिवासी अंचल में हुई घटना ..

असलम खान/ ब्लॉक ब्यूरो हेड /धरमजयगढ़/ रायगढ़
नागलोक के साथ धरमजयगढ़ क्षेत्र में भी रेंगती मौत,अपना रौद्र रूप दिखाने में कमतर नही है। क्षेत्र में विषैले सांप के डसने से अकाल मौत के मुँह में समाने की खबर अक्सर देखने सुनने को मिल रही है।बता दें क्षेत्र में ऐसी मान्यता है कहा जाता है की धरमजयगढ़ क्षेत्र भी नाग लोक की श्रेणी में आता है यहाँ भारी संख्या में जहरीले सांप देखे जाते है शायद यही वजह है कि क्षेत्र में सांप के काटने से मौत का आंकड़ा भी भारी तेजी से आगे बढ़ रहा है।
ऐसा ही एक ताज़ा भयावह घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के जमरगा गांव से सामने आया है जहाँ एक 20 वर्षीय महिला साकम्भरी बाई को बिती रात घर के जमीन में सोने के दौरान अति जहरीला करैत सांप ने डस लिया।आपको बता दें ,ये घटना देर रात करीब 12 बजे की है।जब सांप ने महिला को डसा,उस वक्त क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी जिस वजह से परिजन महिला को समय पर अस्पताल लाने में असमर्थ हो गए।
वहीं बताया जा रहा है स्थानीय प्रशासन से उन्हें वाहन की सुविधा भी मुहैया नही हो पाई।और जब बारिश थमी तो जैसे तैसे निजी वाहन कर घायल महिला को अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक शायद बहुत देर हो चुकी थी जहर पूरे शरीर मे फैल चुका था जिसे बचाना शायद डॉक्टरों के बस में नही था बेहद मुश्किल था.आखिर में सुबह करीब 5 बजे सिविल अस्पताल में साकम्भरी बाई ने आखिरी सांस ली और मौत के आगोस में समा गई। इधर अस्पताल की तहरीर पर पुलिस मर्ग कायम कर शव का पोस्ट मार्टम कराकर आगे की कार्यवाई कर रही है ।मृतिका अपने पीछे गरीब पति और छोटे मासूम बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गई है जिनका कोई सहारा नहीं है.बहरहाल ग्राम सरपंच युवा नेता प्रताप सिंह राठिया ने पीड़ित परिजनों को जल्द मुआवज़ा दिलाने प्रशासन से अपील की है.