आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में हाईटेक तरीके से सट्टा खिलाते 2 अलग अलग प्रकरण में कुल 07 आरोपियों को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में हाईटेक तरीके से सट्टा खिलाते 2 अलग अलग प्रकरण में कुल 07 आरोपियों को रायपुर पुलिस की साइबर सेल और थाने की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। आरोपियों से नगदी 22,000/- रूपये सहित लैपटाप व मोबाईल फोन एवं करोड़ों की सट्टा पट्टी किया गया जप्त किया जाकर कार्यवाही किया गया। आरोपियान मुम्बई और कलकत्ता के बीच हो रहे मुकाबले में लगवा रहे थे ऑनलाइन सट्टा।। आरोपियों रितेश गोविंदानी, जितेश प्रेमचंदनी, जगजीत सिंह निवासी रायपुर तथा गौरव सबरवाल, छोटे देवांगन, महेंद्र देवांगन, मोहम्मद रईस निवासी जांजगीर चंlपा एवं बिलासपुर को जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।


आई.पी.एल. क्रिकेट मैच में हाईटेक तरीके से सट्टा खिलाते 2 अलग अलग प्रकरण में कुल 07 आरोपियों को रायपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार