भाजपा नेता विश्वास सारंग ने कहा, डोप टेस्ट में फेल होने वाले बॉलीवुड सितारों पर लगाया जाए आजीवन प्रतिबंध


BOLLYWOOD NEWS
भाजपा नेता विश्वास सारंग ने कहा, डोप टेस्ट में फेल होने वाले बॉलीवुड सितारों पर लगाया जाए आजीवन प्रतिबंध
बॉलीवुड ड्रग नेक्सस पर बहस के बीच भाजपा नेता विश्वास सारंग ने शनिवार को कहा कि जो बॉलीवुज सितारे डोप टेस्ट पास करने में सफल न हों पाएं उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा देना चाहिए। सारंग का ये बयान उस वीडियो के संबंध में आया है जिसमें कथित तौर पर करण जौहर समेत अन्य बॉलीवुड हस्तियां एक पार्टी में शामिल हुई थीं। वहीं इस पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद ड्रग्स पर बहस और तेज़ हो गयी है।
रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए सारंग ने कहा कि फिल्म की शूटिंग से पहले मशहूर हस्तियों का डोप कराना चाहिए। उन्होंने उस वीडियो का भी जिक्र किया जिसमें करण जौहर की पार्टी में फिल्मी सितारे कथित तौर पर ड्रग्स का सेवन करते हुए दिखाई दिए देते हैं।
भाजपा नेता सारंग ने कहा, “इस देश में ड्रग्स के खिलाफ एक कानून है, लेकिन हम देखते हैं कि कई बड़े ड्रग एडिक्ट्स इसको नहीं मानते हैं। रिपब्लिक द्वारा दिखाए गए वीडियो में देखा गया है कि कई फिल्मी हस्तियां ड्रग्स का इस्तेमाल करती हैं। सच्चाई सामने आनी चाहिए और कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “मैंने यह पहले भी कहा है कि फिल्म की शूटिंग से पहले डोप टेस्ट होना चाहिए और अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।”
NCB की जांच पर भरोसा करते हुए सारंग ने कहा,”एनसीबी इसकी जड़ तक जाएगी और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।”
मनजिंदर सिंह सिरसा ने दर्ज करायी शिकायत
इससे पहले 15 सितंबर को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने BSF मुख्यालय जाकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख राकेश अस्थाना से मुलाकात की थी। इस दौरान सिरसा ने निदेशक/निर्माता करण जौहर समेत अन्य कलाकारों पर ड्रग्स पार्टी का आयोजन करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। इसमें करण जौहर, दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन, विक्की कौशल और अन्य के खिलाफ NDPS एक्ट 1985 के तहत शिकायत दर्ज की गई है। इस पूरे मामले पर सिरसा ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क से कहा है कि ‘उनकी शिकायत पर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी जिसकी वजह से उन्होंने NCB में शिकायत दर्ज करायी है सिरसा ने अपनी शिकायत में लिखा है, ‘पार्टी का वीडियो अवैध ड्रग ट्रैफिक और भारतीय फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों द्वारा दुर्व्यवहार की घटना के बारे में स्पष्ट सबूत है।’
करण जौहर की पार्टी का वीडियो वायरल
पिछले साल जुलाई में, करण जौहर ने सटर्डे नाईट की पार्टी होस्ट की थी, जिसका एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया। इस वीडियो क्लिप में दीपिका, मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत कपूर, वरुण धवन, नताशा दलाल, ज़ोया अख्तर, विक्की कौशल, अयान मुकर्जी और रणबीर कपूर नज़र आए।
सिरसा का आरोप है कि इस वीडियो में कथित तौर पर बॉलीवुड स्टार्स को ड्रग के साथ देखा गया।