Petrol Diesel Price: छठे दिन भी डीजल के दाम में गिरावट, नरम हुआ पेट्रोल, जानिए अपने शहर का भाव

Petrol Diesel Price: छठे दिन भी डीजल के दाम में गिरावट, नरम हुआ पेट्रोल, जानिए अपने शहर का भाव

नई दिल्ली: भारत में एक बार फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट देखने को मिली है। डीजल की दर में मंगलवार को लगातार छठे दिन गिरावट आई है, जिसके बाद वाहन चालकों और तेल खरीदारों में काफी खुशी दिखाई दे रही है। दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल 8 पैसे सस्ता होकर 81.06 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं दिल्ली में डीजल की कीमत में 15 पैसे की गिरावट आई है, जिससे यह 71.28 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। आइए जानते हैं कि देश के अन्य बड़े महानगरों में मंगलवार को पेट्रोल-डीजल के क्या भाव हैं।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मंगलवार को पेट्रोल 87.74 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, यहां डीजल 77.74 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। चेन्नई की बात करें, तो यहां पेट्रोल 84.14 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 76.72 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 82.59 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 74.80 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
बीते माह इतने रुपये महंगा हुआ था पेट्रोल
बीते 16 अगस्त से शुरू करें तो चार दिन, यानी बुधवार 19 अगस्त और 26 अगस्त, शनिवार 29 अगस्त, सोमवार 31 अगस्त को छोड़ दिया जाए तो शेष 13 दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई थी। पिछले महीने के दूसरे पखवाड़े की शुरूआत से ही पेट्रोल की कीमतों में जो आग लगनी शुरू हुई, वह बीते एक सितंबर तक जारी रही। यदि दिल्ली की बात करें तो यहां बीते 13 किस्तों में पेट्रोल प्रति लीटर 1.65 पैसे महंगा हुआ था। हालांकि, बीते 10 सितंबर के बाद से इसमें ठहर ठहर कर कमी का रूख है और अभी तक इसमें 1.02 पैसे की कमी हो चुकी है।
– शहर का नाम पेट्रोल रुपये /लीटर डीजल रुपये /लीटर
दिल्ली 81.06 71.28
चेन्नई 84.14 76.72
मुंबई 87.74 77.74
कोलकाता 82.59 74.80
बेंगलरु 83.69 75.50
पटना 83.73 76.80
चंडीगढ़ 77.99 70.97
लखनऊ 81.48 71.61