व्हाट्सएप में अब खुद ही गायब हो जाएंगे वीडियो और फोटो, धांसू फीचर यूं करेगा काम

व्हाट्सएप में अब खुद ही गायब हो जाएंगे वीडियो और फोटो, धांसू फीचर यूं करेगा काम

नई दिल्लीः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप एक ऐसा एप है, जिसके सबसे पॉपुलर है। व्हाट्सएप की सहायता से यूजर्स एक दूसरे को मैसेज, इमेज और वीडियो शेयर करते हैं। यूजर्स को खुश करने के लिए व्हाट्सएप भी नए-नए फीचर्स की लॉन्चिंग करता रहता है। इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर जल्द ही यूजर्स को सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फीचर मिलने जा रहा है। इसके जरिए मैसेज एक टाइम-लिमिट के अंदर ऑटो-डिलीट हो जाएंगे। यूजर्स को सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग टेक्स्ट के साथ सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फोटो और वीडियो भी शेयर करने का ऑप्शन मिलेगा। व्हाट्सएप से जुड़े ताजा अपडेट रखने वाली वेबसाइट WABetainfo के मुताबिक, फोटो और वीडियो को खुद ही गायब करने वाले फीचर को एक्सपायरिंग मीडिया के नाम से लॉन्च किया जाएगा।
जानिए फीचर्स कैसे करेगा अपना काम
यह सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग फीचर या एक्सपायरिंग मेसेज फीचर का ही एक एक्सटेंशन होगा। यूजर्स के पास सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग मेसेज के रूप में फोटो, विडियो या GIF फाइल भेजने का ऑप्शन होगा। रिसीवर के देखने के बाद यह मीडिया फाइल खुद ही गायब हो जाएगी। खास बात यह है कि इसमें ‘डिलीट फॉर एवरीवन’ फीचर की तरह This media is expired लिखा नहीं आएगा। यह पूरी तरह गायब हो जाएगा।
इसके अलावा इस तरह के सेल्फ-डिस्ट्रक्टिंग मेसेज साधारण मेसेज से अलग फॉर्मेट में आएंगे, ताकि रिसीवर को पहले ही संकेत मिल जाए कि यह फाइल गायब हो जाएगी।
फिलहाल वॉट्सऐप इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। हो सकता है यूजर्स तक पहुंचने में इसमें कोई और बदलाव देखने को मिलें। इसके अलावा कंपनी मल्टी-डिवाइस सपॉर्ट फीचर पर भी काम कर रही है। इसके जरिए यूजर्स एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को चार डिवाइसेस में चला पाएंगे।