IPL 2020 : राजस्थान की चेन्नई सुपरकिंग्स पर 16 रनों से ‘रॉयल जीत’

IPL 2020 : राजस्थान की चेन्नई सुपरकिंग्स पर 16 रनों से ‘रॉयल जीत’

मैच में 33 गगनभेदी छक्के उड़ाए गए : इस मैच में टीवी पर मैच देख रहे दर्शकों ने 33 छक्कों का भरपूर आनंद लिया। राजस्थान की तरफ से 17 छक्के उड़ाए गए जबकि चेन्नई की ओर से 16 छक्के लगे।
मैच का टर्निंग पाइंट : इस मैच का टर्निंग पाइंट राजस्थान के बल्लेबाजों (जोफ्रा आर्चर, टॉम कुरेन) द्वारा अंतिम ओवर में 30 रन निकालने का रहा। आर्चर ने 8 गेंदों में नाबाद 27 (4 छक्के) और कुरेन ने नाबाद 10 रन बनाए, जिसके कारण राजस्थान की टीम टॉस हारने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 216 रन बनाने में सफल रही।

File Photo: MS Dhoni
उसे संपट ही नहीं पड़ा कि गेंद कहां से आई? फिर उसने गेंद अपने पास रख ली। राहगीर नहीं जानता है कि यह कितनी कीमती गेंद है, जो धोनी के बल्ले से आई है। धोनी 17 गेंदों पर 29 रन (3 छक्के) और रवींद्र जडेजा 1 रन पर नाबाद रहे। चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 200 रन ही बना पाई।
फाफ डू प्लेसिस की विस्फोटक पारी : फाफ डू प्लेसिस ने छक्कों की बारिश करते हुए विस्फोटक पारी खेली। प्लेसिस ने 37 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 छक्के और 1 चौका शामिल है। चेन्नई ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए। इस वक्त धोनी 9 और रवींद्र जडेजा 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अंतिम 6 गेंदों में चेन्नई को जीत के लिए 38 रनों की दरकार है।
15 ओवर में चेन्नई का स्कोर 131/5 : चेन्नई ने 15 ओवर में 131 रन बनाए हैं। अब शेष 30 गेंदों में उसे 85 रनों की जरूरत है। फाफ डू प्लेसिस 31 और महेंद्र सिंह धोनी 3 रन पर नाबाद हैं। केदार जाधव 22 रन बनाकर पैवेलियन लौटे।
चेन्नई को 48 गेंदों पर 116 रनों की जरूरत : 12 ओवर में चेन्नई ने 4 विकेट खोकर 101 रन बनाए हैं। केदार जाधव 19 और फाफ डू प्लेसिस 10 रन पर नाबाद हैं। चेन्नई ने चौथा विकेट ऋतुराज गायकवाड़ (0) का गंवाया। अब चेन्नई को 48 गेंदों में जीत के लिए 114 रनों की जरूरत है।
चेन्नई सुपरकिंग्स दबाव में : जीत के लिए 217 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही चेन्नई की टीम दबाव में है। 9 ओवर में उसने 3 विकेट खोकर 77 रन बनाए हैं। मुरली विजय 21, शेन वॉटसन 33 और सैम कुरेन 17 रन बनाकर आउट हुए। फाफ डू प्लेसिस (4) साथ ऋतुराज गायकवाड (0) मौजूद हैं। चेन्नई को जीत के लिए 66 गेंदों में 140 रनों की दरकार है।
संक्षेप में राजस्थान की पारी : राजस्थान की तरफ से संजू सैमसन 74 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे जबकि कप्तान स्मिथ ने 69 रनों का योगदान दिया। अन्य आउट होने वाले बल्लेबाज थे यशस्वी जायसवाल (6), डेविड मिलर (0), रॉबिन उथप्पा (5) राहुल तेवतिया (10), रियान प्रयाग (6)। जोफ्रा आर्चर 27 और टॉप कुरेन 10 रन पर नाबाद रहे। चेन्नई की तरफ से सैम कुरेन ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए।
छक्कों की बारिश : शारजाह में इस वक्त छक्कों की जमकर बारिश हो रही है। राजस्थान ने 12.2 ओवरों में 3 विकेट खोकर 135 रन बना डाले हैं। संजू सैमसन 32 गेंदों में 1 चौके व 9 छक्कों की मदद से 74 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद डेविड मिलर खाता खोलने के पहले ही रन आउट हो गए। स्टीव स्मिथ 35 गेंदों पर 3 चौके व 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद हैं।

File Photo : Sanju Samson